
कोरबा। लगातार दूसरे दिन तपती धूप में एसईसीएल सतर्कता विभाग की टीम ने एसईसीएल की खदानों में पहुँचकर मानसून तैयारियों की समीक्षा की। दौरे में टीम द्वारा रायगढ़ क्षेत्र की बरौद, बिजारी एवं जामपाली, कोरबा क्षेत्र की सराइपाली, हसदेव क्षेत्र की राजनगर ओसी पहुँचकर, मानसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।
टीम द्वारा मुख्यत: खदानों में हाल रोड, कोयला परिवहन सडक़ों की गुणवत्ता एवं आगामी मानसून को देखते हुए सडक़ों एवं डिस्पैच पॉइंट्स रखरखाव से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया गया। टीम ने हॉल रोड, कोयला परिवहन सडक़ और प्रेषण बिंदुओं के रखरखाव से संबंधित चल रहे सभी अनुबंधों की भी जांच की एवं वर्तमान में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। सतर्कता विभाग द्वारा मानसून की तैयारियों में पारदर्शिता एवं उनका बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित कर मानसून के दौरान उत्पादन-उत्पादकता एवं कोयला प्रेषण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से खदानों का निरीक्षण किया जा रहा है।