सराईपाली में डिस्पेन्सरी व आवास के मुद्दे पर चर्चा

कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व सराईपाली ईकाई में एसईकेएमसी के द्वारा एक बैठक रखी । जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह अपनी बात रखते हुए कहा कि सराईपाली में काम करने वाले कामगारों के रहने के लिए आवास नही है। उन्हेंं दूरदराज क्षेत्रों से ड्यटी के आना पड़ता है। उनके ईजाल के लिए भी सुविधा नही है। कामगारों के ईलाज के सगठ के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। पहली प्राथमिकता डिस्पेन्सरी खुलवाना है यहां के काम गारों को ईलाज के लिए अपोलो के अलाव नई विकित्सालय के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। एरिया महामंत्री संदिप राय ने कहा की अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा। लगातार कोयला काम गारो से मुलाकात कर। उनके समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

RO No. 13467/9