
हरदीबाजार। जिले के हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईदा के सराईपाली में करमडार पूजा पितृ नवमी में को संपन्न हुआ। करमडार पूजा पूर्वजों द्वारा के समय से मनाया जाता आ रहा है तागी गांव में सुख समृद्धी बनी रही। गांव के लोगों और बैगा द्वारा विधि विधान के साथ करमडार की पूजा की गयी. रातभर गांव के लोगों ने मांदर की थाप पर कर्मा गीत गाकर नृत्य किया और सुबह गांव के तालाब में कर्मा गाते हुए विसर्जन किया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल शामिल हुए और करमा नृत्य पर झूम उठे।