
चैतमा। चैतमा साप्ताहिक बाजार में एक सराफा कारोबारी उठाई गिरी का शिकार हो गया। पलक झपकते ही सोने चांदी के जेवर से भरे झोले को बदमाशों ने पार कर दिया। घटना के दौरान व्यवसायी लघु शंका के लिए गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर पुराना बस स्टैंड के समीप अभिषेक सोनी गांव- गांव जाकर साप्ताहिक बाजार में सोने चांदी के जेवर की बिक्री करता है। अभिषेक बुधवार की सुबह साप्ताहिक बाजार चैतमा आया हुआ था। दिन भर व्यवसाय करने के बाद देर शाम घर लौटने की तैयारी में जुट गया। सराफा कारोबारी सोने चांदी के जेवर को समेटकर एक झोले में भरा और पसरा में रखकर लघुशंका के लिए चला गया। थोड़ी देर बाद अभिषेक लौटा, तो जेवर से भरा झोला गायब मिला। इसके साथ ही व्यवसायी के होश उड़ गए। आसपास खोजबीन करने पर भी पता नहीं चलने पर उसने चैतमा पुलिस चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।