
नईदिल्ली, २६ अगस्त । जम्मू, सरोर टोल प्लाजा की समाप्ति को लेकर किया गया विरोध प्रर्दशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में युवा राजपूत के नेताओं की गिरफ्तारी होने से लोगों में और अधिक आक्रोश बढ़ गया है।ऐसे में आज जम्मू बंद का एलान किया गया है। इस बंद को जम्मू बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कॉमर्स, कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। आज जम्मू बंद के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शनिवार को जम्मू बंद में ट्रांसपोर्टर शामिल नहीं हो रहे हैं। जम्मू बंद के ऐलान को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा की गई है। महत्वपूर्ण स्थलों के साथ ही चौराहों पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे। वहीं, कल भी सांबा बंद रहा था।सरोर टोल प्लाजा को हटाने और गिरफ्तार किए गए युवा राजपूत सभा के नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर कल सांबा में बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान मुख्य बाजार में दुकानें बंद थी और सड़कों पर एक-दो ही गाडिय़ां नजर आई थी।आल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत सिंह ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एकदम ट्रांसपोर्ट को बंद करना संभव नहीं रहता।वे इस मामले को लेकर पूरी तरह से जनता के साथ हैं। इसके लिए ट्रांसपोर्टर सरकार को 31 अगस्त तक का समय देता हैं। अगर 31 अगस्त तक सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।