इटारसी। शहर समेत आसपास के अंचल में जहरीले सांपों को पकड़कर उनकी जान बचाने वाले सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को बुधवार शाम कोबरा सांप ने डस लिया। सांप का जहर चढ़ते ही अभिजीत की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उनके सहयोगियों ने उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अभिजीत यादव रोजाना की तरह बुधवार को भी जीत ने किसी जगह से एक कोबरा सांप को पकड़ा था। रेस्क्यू के बाद जीत हर सांप को जंगल में छोड़ने जाते हैं। शाम को कोबरा सांप को रिलीज करने के दौरान बागदेव के जंगल में उन्हें सांप ने डस लिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जीत की हालत नाजुक है इस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया है। अभिजीत जिले के पहले और इकलौते मानसेवी सर्प विशेषज्ञ हैं, जिन्हें वन विभाग ने मान्यता दी है। सांपों के अलावा कई बार जीत ने मगरमच्छ, बंदर, तेंदुआ, बाघ और अन्य जीवों के रेस्क्यू में विभाग की निःशुल्क मदद की है। करीब दस सालों से अभिजीत यह काम कर रहे हैं। अभिजीत के प्रयासों से अभी तक हजारों सांपों को जीवनदान मिला है, लेकिन यादव का यही शौक उनके लिए घातक बन गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। लोगों ने बताया कि जीत एक फोन पर सांप पकड़ने आ जाते हैं।