
कोरबा। हर समाज एवं अपने क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनते आया हूं, आगे भी बनते रहूंगा। चाहे कोई भी बाधाएं आ जाए हम आप सबके बीच पहले जैसा ही पहुंचकर सहयोग करते रहूंगा, ये मेरा राजपूत क्षत्रिय समाज के सम्मान समारोह में लिया गया संकल्प है।
उक्ताशय का उद्गार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कल शाम समाज सम्मान समारोह के अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों व सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को महापौर राजकिशोर प्रसाद, संरक्षक के.एन.सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्रेष्ठ सिंह ठाकुर, नरेश सिंह, पद्म सिंह चंदेल, समाज के महासचिव मुकेश सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेन्दर सिंह, सह सचिव छन्नू सिंह, ठेकेदार विजय सिंह, प्राचार्य रणधीर सिंह, हरि सिंह क्षत्रिय, पत्रकार विजय सिंह, मजदूर नेता रविन्दर सिंह, पार्षद रवि चंदेल, जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरीजेश सिंह, पप्पू सिंह व अन्य उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संबोधन में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को अपने-अपने समर्थन देकर उनका हाथ मजबूत करने की बातें कही। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ठा. अवधेश सिंह द्वारा किया गया। ज्ञात रहे कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने एक ओर जहां राजपूत क्षत्रिय समाज के उपस्थित सभी लोगों का अपनी ओर से सम्मान किया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में उपस्थित राजपूत क्षत्रिय समाज के सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनको विजयी बनाने के लिए नारा लगाते हुए अपने संकल्प को दोहराया। यह कार्यक्रम डी बंगला में आयोजित किया गया था।