कोरिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ लेपन पिन लगाकर किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों को ध्वज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए। विशेष रूप से, पूर्व सैनिक स्वर्गीय सी मैन राघवेन्द्र रामावत की पत्नी श्रीमती वनिता रामावत को उनके गृह निवास पर जाकर जिला सैन्य अधिकारी द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को देश की सुरक्षा और सैनिकों के योगदान के प्रति जागरूक करना है।