
दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने दिल्ली विधानसभा सचिव और दानिक्स कैडर के अधिकारी राजकुमार को सस्पेंड कर दिया है। गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई रानी झांसी फ्लाईओवर निर्माण के दौरान अधिग्रहित जमीन में अनियमितता की जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति की अनुशंसा के आधार पर राजकुमार को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में राजकुमार पर कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। यह रिपोर्ट बीते साल अगस्त में दी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उस रिपोर्ट के आधार पर अब राजकुमार को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल वह दिल्ली विधानसभा में सचिव हैं। आरोप है कि जब वह जमीन अधिग्रहण कलेक्टर थे, तब मुआवजे को लेकर गड़बड़ी की थी।