कटनी। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कटनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुलुआ बरखेड़ा के रोजगार सहायक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त ने उसे तब पकड़ा, जब वह बैंक के पास एक महिला से पति की मृत्यु होने पर संबल योजना की राशि दिलाने के एवज में रिश्वत के पैसे ले रहा था। सहायक सचिव को रंगेहाथ पकड़ने के साथ ही लोकायुक्त की टीम उसे एमपीईबी के रेस्ट हाउस लेकर गई। जहां पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी कलुआ बरखेड़ा ग्राम पंचायत में पदस्थ है।