जॉजगीर-चांपा। लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल परिसर में नवागढ़ बीआरसी शिक्षाधिकारी श्रीमति ऋषिकांता राठौर के मुख्य आतिथ्य में रक्षाबंधन त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर किड्स स्कूल की शिक्षिकाओं नें मुख्य अतिथि शिक्षाधिकारी नवागढ़ बीआरसी ऋषिकांता राठौर का स्वागत गिफ्ट हैम्पर प्रदान कर अभिनंदन किये तत्पश्चात श्रीमती राठौर ने नन्हे-मुन्हे बच्चों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डालते हुए बतलाई कि भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार हमसभी मनाते है इस दिन बहन अपने भाई की कलाइयों में राखी बांधती है एवं भाई अपने बहन की आजीवन रक्षा का वचन देते हैं वास्तव में राखी सही मायने में रक्षासूत्र है तत्पश्चात श्रीमति राठौर ने नन्हे-मुन्हे बच्चों के हाथों से केक कटवाकर आपस में राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाकर यादगार बनाने का प्रयास किया गया। इसअवसर पर किड्स स्कूल परिवार के नन्हे-मुन्हे बच्चों में आरव, अर्जव , अन्वय, अनवी, ऑचल, आरती, अद्वविका, अविनाश,अदिति, अनिकेत, अंशदीप, बुद्धांश, चंदा, देवांश, गर्वित, हियांशी, मयंक, मेघा, निधि, नव्या, शाश्वत, सात्विक, सान्वी, साक्षी, शिखर, शिवा, सोनम, समृद्ध, वात्सल्य, यशवीन उपस्थित थे।