
औरंगाबाद, २६ अक्टूबर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव निवासी उपेंद्र नारायण सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की हत्या का राजफाश पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने दोनों को शनिवार (21 अक्टूबर) की शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। हत्या का राजफाश दिव्या और कृष्णा के मोबाइल कॉल डिटेल्स से किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कृष्णा के बाद मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, कृष्णा पहले दिव्या सोनल की सहेली का प्रेमी था। बाद में दिव्या भी कृष्णा के प्रेम में दीवानी हो गई।पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच वर्षों से प्रेम चल रहा था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। पुलिस के अनुसार, कृष्णा सोनल के घर आता-जाता था। कृष्णा से प्रेम के कारण सोनल ने पति की हत्या कराई है। बताया गया कि गौतम की हत्या में कुछ और लोग भी शामिल हैं। गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। 28 सितंबर की शाम बदमाशों ने गौतम का अपहरण बीच रास्ते से तब कर लिया गया था, जब जिला मुख्यालय के बिजौली रोड स्थित अपने आवास से पोइवां गांव जा रहे थे।हत्या के बाद शव को गया जिले के आमस प्रखंड कार्यालय के पास जीटी रोड किनारे झाड़ी में फेंक दिया था। पुलिस ने जीटी रोड कनबेहरी गांव के पास से लावारिस अवस्था में बाइक को बरामद किया था। आमस थाना पुलिस ने शव को बरामद कर मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। पहचान होने के बाद शव स्वजन घर लाए थे। परिवारवालों ने बताया कि गौतम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।वह शहर के बिजौली रोड स्थित जीडी गोयनका विद्यालय में अपने दोनों बच्चों एक पुत्र और एक पुत्री को पढ़ाते थे। विद्यालय के पास ही डेरा लेकर पत्नी के साथ रहता था, जो प्रतिदिन शाम को खाना खाकर डेरा से गांव चला आता था। गौतम को अपने कुत्ते से खास लगाव था। वह गांव पर पाले गए कुत्ते को खाना देने डेरा से घर आता था। वह करीब 40 बीघा खेत का मालिक था।अब इस मामले में पत्नी के जेल जाने के बाद आठ वर्ष की पुत्री और पांच वर्ष के पुत्र के भविष्य को लेकर स्वजन चिंतित हैं। गौतम के पिता और मां फुसरो में रहते हैं। फुसरो में वे सीसीएल में नौकरी करते थे। वहां उनका मकान है। गौतम के लापता होने के मामले में पत्नी ने थाना में आवेदन दिया था। बाद में पुलिस ने शव मिलने के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की। हत्या के इस मामले में अनुसंधान जारी है, किसने हत्या में कृष्णा का सहयोग दिया।



















