इंदौर। क्रिसमस पर इंदौर में सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर ड्यूटी कर रहे डिलीवरी ब्वाय के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी ब्वाय को सांता क्लाज की ड्रेस में देखा तो आपत्ति की और दबाव डालकर ड्रेस उतरवा दी। उनका कहना था कि हिंदू त्योहारों पर भगवा रंग के कपड़े पहन कर क्यों नहीं आते हो, जबकि जोमैटो से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिंदू ही कराते हैं। घटना भंवरकुआं थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। सुबह करीब साढ़े 11 बजे जोमैटो के कुछ डिलीवरी ब्वाय सांता क्लाज की ड्रेस में थे। उन्हें देखकर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और सांता क्लाज की ड्रेस पहनने की वजह पूछी।
डिलीवरी ब्वाय ने बताया कि उन्हें यह ड्रेस कंपनी की ओर से पहनने के लिए कहा गया है। इस पर हिंदूवादी नेताओं ने दबाव डालकर उनकी ड्रेस उतरवा दी। घटना का वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। एरोड्रम पुलिस ने सिविल इंजीनियर राजेश भारती को गिरफ्तार किया है।आरोपित बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। आरोपित भेड़िया बनकर बच्चियों को डराता था।खेल-खेल में उन्हें पकड़ कर नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ भी करता था।पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है। टीआइ राजेश साहू के मुताबिक घटना कान्यकुब्ज नगर की है।9 वर्षीय बच्ची कालोनी में छोटे बच्चों के साथ खेल रही थी। आरोपित राजेश भारती भी बच्चों के साथ खेलने लगा।इस दौरान उसने बच्ची को पीछे से पकड़ लिया।उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।घबराकर बच्ची मां के पास पहुंची और रोते हुए पूरी घटना बताई।बुधवार को माता-पिता थाने पहुंचे और राजेश के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई।दोपहर को ही पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया।टीआइ के मुताबिक घटना से बच्ची घबराई हुई थी। महिला पुलिस अधिकारी ने उसकी काउंलिंग की और घटना के बारे में पूछा। बच्ची ने बताया राजेश अक्सर बच्चों के बीच में खेलने आ जाता था।वह भेड़िया बनकर बच्चों को डराता था।मौका देख कर उनके साथ आपत्तिजनक हरकत करने लगता था।आरोपित ने मंगलवार को बच्ची को पकड़ा तो उसने रोते हुए हाथ झटका और सीधे मां के पास पहुंची।घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।लोगों ने पुलिस को बताया राजेश कईं दिनों से हरकतें कर रहा है।