लखनपुर। लखनपुर के कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक की लापरवाही से सर्पदंश पीडि़त मासूम की मौत हो जाने का आरोप स्वजन ने लगाया है। आरोप है कि पीडि़त बालक को देखे बगैर चिकित्सक ने उसे रिफर कर दिया। उपचार के अभाव में उसकी मौत हो गई। शव गोद में लेकर स्वजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दो घण्टे से भी अधिक समय तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया।कुन्नी-लिपिनगी मार्ग पर दो घण्टे तक आवागमन भी बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की भोर में कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत कुन्नी घोंचूडांड निवासी ओम प्रकाश माझी के पांच वर्ष के पुत्र निखिल माझी को सांप ने डंस लिया था। मृतक बालक निखिल माझी के पिता ओम प्रकाश माझी माता संपत्ति ने बताया कि रात में जमीन पर बिस्तर बिछा मच्छरदानी लगाकर सोए थे। शुक्रवार की भोर में उसे पेट में अचानक दर्द होने लगा। उल्टी होने पर वह अपनी मां को जगाया।कंबल को हटाए जाने पर करैत सांप लिपटा हुआ था। माता- पिता के द्वारा निखिल को तत्काल उपचार के लिए कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आरोप है कि चिकित्सक ने सर्पदंश से पीडि़त मासूम बालक को बिना छुए तथा बिना प्राथमिक उपचार किए इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल रिफर कर दिया। एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने पर स्वजन के द्वारा आनन-फानन में निजी वाहन के माध्यम से उसे उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 6:30 बजे लाया गया।यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन व ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुन्नी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार नहीं किया गया और इलाज के अभाव में मासूम बालक निखिल माझी की मौत हो गई। चिकित्सक के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।घटना से व्यथित स्वजन व ग्रामीणों ने कुन्नी लिपिनगी मार्ग पर मृत बच्चे का शव को सडक़ पर रख कर बरसते पानी में लगभग दो घंटा तक प्रदर्शन किया इससे आवागमन बाधित रहा। पुलिस चौकी कुन्नी प्रभारी राजेश्वर महन्त के द्वारा मृतक के स्वजन एवं ग्राम वासियों को उचित कार्रवाई और उचित मुआवजा के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप
कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम के मितानिनों ने अभद्र व्यवहार का आरोप कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर लगाया था। परंतु विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी।जिससे क्षेत्र की मितानिन क्षुब्ध है। अस्पताल में अव्यवस्था व उपचार में लापरवाही का आरोप पहले भी लगता रहा है।
करैत सांप को पकडक़र घर में रखा था ढंक कर
बालक निखिल माझी को सांप काटने के बाद घर के सदस्यों द्वारा करैत सांप को पकडक़र घर के आंगन में बांस के बने टुकने में ढंक कर रखा गया था। मृतक बालक के पिता ओमप्रकाश और माता ने कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पर लापरवाही बरतने तथा पीडि़त मासूम बच्चे का इलाज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही बिना इलाज किए उसे लखनपुर अस्पताल रिफर कर दिए जाने का भी आरोप लगा है।
चिकित्सक को हटाए जाने की मांग
जनपद सदस्य कृष्णा राठिया, सरपंच मंगल राठिया सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिलता है। कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा अनुराग यादव के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मितानिनों सहित सहित मरीज के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएन गुप्ता ने बताया कि शिकायत की जांच होगी। आरोप प्रमाणित हुए तो कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही का आरोप गलत- डॉ. अनुराग
कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा अनुराग सिंह यादव ने लापरवाही के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा तत्काल दी गई थी। उन्होंने ही एंबुलेंस 108, 112 को फोन किया था। किन्ही कारणों से वाहन की व्यवस्था नहीं हो सकी। यदि मृतक के स्वजन को लग रहा है कि लापरवाही बरती गई है तो बिल्कुल सुधार करने की कोशिश किया जाएगा। बच्चे का उपचार मैंने खुद किया था।