नईदिल्ली, 2१ दिसम्बर । सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के निलंबन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला लगातार चर्चा में है। इसके कारण संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। आज भी इन दोनों मुद्दों पर संसद में और संसद के बाहर हंगामा हो रहा है। संसद के दोनों सदनों से अब तक विपक्ष के 143 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके खिलाफ विपक्ष आज भी प्रदर्शन कर रहा है। सबसे पहले विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में जमा हुए। बैठक हुई। विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनेगी। इसके बाद संसद के विजय चौक तक मार्च निकाला गया। इस पैदल मार्च में सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। वहीं मिमिक्री कांड में भाजपा ने आज देशभर में व्यापक प्रदर्शन करने का फैसला किया है। मिमिक्री कांड में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के साथ ही राहुल गांधी भी आरोपी हैं, जो शर्मनाक घटना का वीडियो बना रहे थे।