
कोरबा। जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली ने डिस्ट्रिक्ट साउंड सिस्टम एसोसिएशन को नाराज कर दिया है। इस मामले में आज एसोसिएशन ने कोरबा में बैठक की और इस तरीके पर नाराजगी जताई। सोमवार को एसोसिएशन के सदस्य कलेक्टर से मिलकर आपत्ति दर्ज कराएंगे। एसोसिएशन की मीटिंग में पुलिस की हालिया कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। अनेक सदस्यों ने बताया कि बेमतलब के उन लोगों को परेशान करने के साथ संसाधन जब्त किये जा रहे हैं। कई स्थान पर की गई कार्रवाई को लेकर सदस्यों ने अपने अनुभव बताए। कहा गया कि उनके घर पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की बात की और इसके बाद साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। इस तरह का तरीका साउंड सिस्टम व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ-साथ उनके परिजनों को परेशान करने वाला है। एसोसिएशन के सचिव का कहना है कि उनकी आजीविका इस पर टिकी हुई है। त्योहारी सीजन में वे काफी उम्मीद से हैं और इनके बीच जो तरीके अपनाए जा रहे हैं वे पूरी तरह असंगत है।




























