
कोरबा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद रितु चौरसिया, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, कमलेश सिंह तंवर, आरडी केशकर, गायत्री नायक, अविनाश बंजारे, तरुण राठौर बीआरसी लालघाट, प्रधान पाठक बीएल देवांगन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन वंदन कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्प- गुच्छ एवं स्वागत गीत से हुआ।
अपने उद्बोधन में महापौर ने छात्राओं से नियमित रूप से विद्यालय आने की अपील करते हुए उनके आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएँ दी। अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में साडा कन्या विद्यालय की छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे छात्राएँ सौभाग्यशाली है जो इस विद्यालय में अध्ययन कर रहीं हैं। उक्त प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशित कक्षा 6वीं तथा 9वीं की छात्राओं को तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाई साथ ही उन्हें नि:शुल्क गणवेश और पुस्तकों का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य रणधीर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता संजय जैन, बीके निराला सविता पाठक, रेणुका लदेर , स्वप्निल पांडे, सुमिता चौधरी, कमलेश साहू, सविता राठौर, उमा साहू, मंजू साहू, मिथिला सिदार उपस्थित थे।