
कोरबा। शा0 कन्या उ. मा. वि. साडा कोरबा में 14 फरवरी को बसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य, शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिभावको द्वारा माँ सरस्वती की पूजन किया गया। इसके पश्चात छात्राओं के माता-पिता को मंचासीन कर विधिवत पूजन वंदन किया गया । प्रत्येक छात्राओं द्वारा पूजाकी थाली सजाकर लाया गया था।वंदन के दौरान छात्ताएँ एवं अभिभावक भाव-विभोरगए थे तथा हृदय से सभी छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किए।मातृ-पितृ वंदन के पश्चात छात्राओं ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी पूजन एवं वंदन किए।कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग में विस्मृत होती हुई भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं अपने माता-पिता के प्रति सम्मान एवं कर्तव्य की भावना उत्पन्न करना है।इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए एवं कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।