जांजगीर – चांपा । गांजा बिक्री करने वाले ग्राम खैरताल के एक युवक और इस कार्य में उसका साथ देने वाले एक नाबालिग रिश्तेदार को नवागढ़ पुलिस ने साइबर टीम की मदद से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित युवक के घर में छिपाकर रखे 70 हजार रूपये का सात किलो गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपित युवक और नाबालिग को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम खैरताल निवासी विरेन्द्र कुमार अपने एक नाबालिग रिश्तेदार के माध्यम से गांजा बिक्री करने का काम करता है। उसने अपने घर में बड़ी मात्रा में अपने घर में गांजा छिपाकर रखा हुआ है। सूचना पर साइबर और नवागढ़ पुलिस की टीम खैरताल पहुंची और वीरेंद्र कुमार के घर की तलाशी ली। जहां उसके कब्जे से सात किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 70 हजार रूपये बताई गई है।
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया । आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया।