
कोरबा। सिद्धाश्रम साधक परिवार के द्वारा साधना शिविर शिवरीनारायण में आयोजित किया गया है। 6 अगस्त को होने वाले इस साधना शिविर में गुरुदेव कैलाशचंद श्रीमाली गुरुदीक्षा के अलावा विशेष दीक्षा प्रदान करेंगे। कोरबा जिले से भी सैकड़ों साधक भाग लेने के लिए शिवरीनारायण जाएंगे। यह जानकारी घनश्याम बरेठ ने द है।