कोरबा। सिद्ध आरम परिवार के द्वारा नवरात्रि पर्व में साधना शिविर की तैयारी कराने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। 14-15 अक्टूबर को जूनिया क्लब विद्युत मंडल कालोनी में साधना शिविर आयोजित होगा। इस साधना ङ्क्षशविर में गुरूदेव कैलाशचंद श्रीमाली के द्वारा गुरूदीक्षा के अलावा विशेष दीक्षा दी जाएगी। धनश्याम बरेठ ने बताया कि राजू महंत व धनश्याम साहू के द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। सक्ति में भी सन्याश दिवस साधना शिविर की तैयारी की जा रही है। यहां पर लता अग्रवाल, दानी बरेठ के द्वारा क्षेत्र में साधकों की बैठक ली जा रही है।
साधना शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह है।