अकलतरा । अप्रैल माह में आयोजित होने वाले पर्व नवरात्रि, चेट्रीचंड, ईद, रामनवमी, महावीर जयंती एवं हनुमान जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीएम विक्रांत अंचल, तहसीलदार प्रियंका बंजारा, नायब तहसीलदार चंद्र कुमार साहु, थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव के उपस्थिति में किया गया। बैठक में एसडीएम विक्रांत अंचल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। धारा 144 का पालन करते हुए आपसी सद्भाव के बीच त्योहार मनाया जाए। हिंदू नव वर्ष व रमजान पर नगर के सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों व बिजली खंभे में किसी प्रकार का झंडा व बैनर नहीं लगाने कहा। लोगों के घरों के सामने भी उनकी अनुमति लेकर ही झंडा व बैनर लगाने को कहा। शोभायात्रा के दौरान डीजे को कम आवाज में चलाया जाए। अत्यधिक आवाज में डीजे चलाने पर डीजे को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शोभायात्रा के दौरान नियमों का पालन करने के साथ भंडारे के स्थल में सड़क को जाम नहीं करने के साथ अन्य नियमों का भी पालन किया जाए।किसी भी प्रकार की आपसी उन्माद व इंटरनेट मीडिया में धार्मिक एकता को प्रभावित करने वाले मैसेज नहीं डाला जाए व सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय व पुलिस थाना में जानकारी दें। तहसीलदार प्रियंका बंजारा ने कहा कि शोभायात्रा के साथ अन्य धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए विधिवत अनुमति लेने के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। शोभायात्रा व सार्वजनिक कार्यक्रम में किसी विशेष पार्टी का प्रचार प्रसार करने पर उसे संबंधित पार्टी के प्रत्याशी के खाते में समस्त व्यय को जोड़ा जाएगा। थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन न करें, निर्धारित रूट का पालन करें। हिंदू नववर्ष यात्रा, चेटीचंड ‘जुलूस व ईद के अवसर पर पुरुष व महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पार्षद राजेश जायसवाल ने नगर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक के जवानों की ड्यूटी लगाने की मांग की। पार्षद विजय खांडेल ने कहा कि नगर के शास्त्री चौक से लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या होने से मार्ग में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई करने के साथ फुटपाथ के ऊपर सामान रखने पर सामान को जब्त करने की कार्रवाई की जाए। श्री राम सेवा समिति के सत्यनारायण साहू ने कहा कि हिंदू नव वर्ष पर महामाया मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी । इसके लिए पुलिस के द्वारा नगर के चौक चौराहों पर उचित व्यवस्था की जाए। बैठक में तहसील, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धनराज सिंह चौहान, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रजनी साहू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल केडिया, खुलन सोनवानी, उमाकांत भारते पार्षद राजन केडिया, सुरेश मिर्चनय, मुरलीधर मिश्रा, धनीराम यादव, महेश्व टंडन, नरेश हरगुनानी, प्रकाश वाधवा, नानक रोहरा, संतोष यादव, रहमान बेग, विजय शर्मा, अमित केडिया, रवि नागदेव, पुरुषोत्तम नामदेव एवं नगर वासी उपस्थित थे।