उज्जैन। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भस्‍मारती के साथ जलाभिषेक किया गया । इस मौके पर क्रिकेटर उमेश यादव ने भी महाकाल के दर्शन किए। महाकाल के दर्शनों के लिए देर रात से ही श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। बड़ी संख्‍या में कांवड़ यात्री भी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। इससे पहले कल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दो लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। सुबह तेज बारिश के बावजूद दर्शनार्थी लंबी कतार में लगे हुए थे। हालांकि इस दौरान मंदिर के आसपास विभिन्न पाइंटों पर व्यवस्था के लिए तैनात जिम्मेदार नदारद रहे। इससे अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई और दर्शनार्थी परेशान होते रहे। श्रावण माह की शुरुआत हुए एक सप्ताह बीत चुका है। बावजूद इसके मंदिर के आसपास व्यवस्थाओं में सुधार नजर नहीं आ रहा है। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी बैठकों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश देते हैं। धरातल पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।