सासाराम, ३० सितम्बर ।
बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक बस ने सासाराम फोरलेन पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आठ महिलाएं सहित 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में सोमवार सुबह की यह घटना है।
मृतक गोवर्धन सिंह, बाला सिंह और राजेंद्र सिंह राजस्थान के जलावर जिला के निवासी बताए जाते हैं। राजस्थान से पिंडदान करने के लिए गया जा रहे थे।