
कोरबा। शहर के संजय नगर मोहल्ला निवासी आदतन अपराधी शाहिल सोनी को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 110 गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसका प्रकरण विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत संजय नगर बस्ती निवासी शाहिल सोनी उम्र 28 पिता रवि सोनी विगत कुछ वर्षों से लगातार आदतन अपराध करते चला आ रहा था। जिसके कारण मोहल्ले में लोक शांति बाधित होने लगी थी। उसके संबंध में शिकायतें भी मोहल्लेवासियों द्वारा सिटी कोतवाली में कई बार की जा चुकी थी। यहां तक कि कुछ लोग उसके भय से उसके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाते थे। इधर विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही एसपी के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत बदमाशों एवं अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किये जाने का निर्देश मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने शाहिल सोनी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध उपरोक्त कार्रवाई की है।






















