कोरबा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला साहू समाज बालकों द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित साहू सदन बालकों नगर में सहपरिवार सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया। आयोजन में महिला साहू समाज के लगभग सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की आराध्या, कुलदेवी, भक्त माता कर्मा की आरती व तैल चित्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात रैम्पवाक में उपस्थित सभी नारी शक्ति ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। इस पल को खास बनाने के लिए मनोरंजन के दृष्टिकोण से विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागी छाया साहू,संगीता साहू,ज्योति केशव साहू एवं वंदना साहू को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने एक से बढक़र एक गीतों के माध्यम से अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी व सावन के गीतों में जमकर झूमे। सभी सदस्यों ने प्रत्येक विधा में बढ़-चढक़र भाग लिया और आनंद के पल बटोरे। सावन क्वीन का खिताब हिमानी टीकेन्द्र साहू को दिया गया एवं उपविजेता सुचिता डिकेश्वर साहू एवं कविता ओमप्रकाश साहू रही।कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी साहू,उर्मिला साहू, हिमानी साहू (सचिव), पूजा साहू (कोषाध्यक्ष), कविता सुदामा साहू, अर्चना साहू,नीता साहू,उषा साहू,ज्योति विजय साहू,प्रियंका साहू,अनीता साहू,हर्षा चौधरी, साक्षी साहू,जानवी साहू,निशिकला साहू,कीर्तिबला साहू,रश्मि साहू,रितु साहू,भूमिका साहू,इला साहू,रानी साहू,दीनू साहू,पायल साहू,संध्या साहू,तरुण लता साहू,वर्षा साहू,इंदु उपासना साहू,देवबती साहू,रेणु साहू,नेहा साहू,कविता वरद साहू ,दीनू साहू,पुष्पा साहू,गुंजन साहू,रुती साहू एवं भारी संख्या में बच्चे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमानी साहू एवं कविता साहू ने किया व आभार प्रकट पूजा साहू ने किया।