
कोरबा। साहू समाज के द्वारा दन दिनों संगठन को मजबूत करते हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। जांजगीर में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कोरबा जिले के अध्यक्ष गिरिजा साहू भी शामिल हुए इसके अलावा विधायक बालेश्वर साहू डा. तिलक साहू सहित कई जिला अध्यक्ष यहां पहुंचे। कोरबा जिले में भी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयसेजित कराया गया था। जिसकी जमकर तारिफ हुई। इस कार्यक्रम में उप मंख्यमंत्री अरूण साव शामिल हुए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिजा साहू, अन्नू साहू, दिनेश साहू, धनश्याम साहू, रेवती साहू सहित समाज के सभी लोगों ने सहयोग प्रदान किया था।