सिंघाली खदान को चालू कराने सभी कर रहे प्रयास

कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व में सिंघाली खदान में अभी कोयला उत्पादन नहीं हो पा रहा है। पर्यावरण विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण कोयला उत्पादन बंद है।
क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठन अलग-अलग तरीके से खदान को चालू कराने को लेकर प्रयासरत हैं। मामले को आईआर बैठक में उठाने के अलावा अब स्टेरिंग कमेटी में भी इस मुद्दे को रखा जाएगा। एसकेएमएस के दीपेश मिश्रा व धर्मा राव ने पिछले दिनों हुई आईआर बैठक में कोयला कामगारों की हितों को लेकर विचार विमर्श किया और कहा कि सिंघाली खदान को तत्काल चालू किया जाए। इसके लिए प्रबंधन को और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। एसईकेएमसी ने भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया। केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, रमेश परिहार, श्यामसुंदर सिंह सहित अन्य सदस्य चाहते हैं कि यहां के कामगारों का अन्यत्र स्थानांतरण न करके कोयला खदान को चालू किया जाए। कामगारों के स्थानांतरण होने पर उन्हें काफी परेशानी होती है। एचएमएस के ए.विश्वास व सुरेंद्र मिश्रा ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। कुछ दिनों बाद मुख्यालय में स्टेरिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में इस मामले को रखा जाएगा।

RO No. 13467/9