कोरबा। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की स्थानीय शाखा द्वारा कल 12 सितंबर को सिंधु भवन रानी रोड कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया एवं कंवर राम मनवानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोनल इंचार्ज सुंदर श्याम करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरस्वरूप अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर दो बजे तक चलेगा। रक्त संग्रहण के लिए इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा के रेडक्रास सोसाइटी ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहेंगे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने व सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।