कोरबा। विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर विशेष अभियान के दौरान एहतियाति कदम उठाते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर क्षेत्र के दो आदतन गुंडा बदमाशों के उपर धारा 110 गुंडा एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर उसे विचारण के लिए आज कोरबा न्यायालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीतामणी निवासी अजय यादव उर्फ बरूण उम्र 38 पिता भैयाराम यादव तथा वैष्णो दरबार सीतामणी निवासी अजय सोनी उम्र 34 पिता रामगोपाल सोनी के आदतन अपराधों को देखते हुए सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के निर्देश पर एएसआई अजय सिंह, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत, राम सिदार ने इन दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 110 गुंडा एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर उसे विचारण के लिए न्यायालय भेज दिया।