सितंबर में होने वाले कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 का जिलाधीश ने किया पोस्टर का अनावरण

कोरबा । कोरबा जिले में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के तत्वावधान में सितंबर में होने जा रहे कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (केबीएल), सीजन 1 की घोषणा कर दी गई। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के हाथों चैंपियनशिप के पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 एक प्रीमियर कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप है।एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह इंटर कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग कोरबा जिला सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को एक साथ लाने का वादा करती है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देती है। आयोजकों ने खेल प्रेमियों से कहा है कि जल्द ही बैडमिंटन के उत्साहजनक मुकाबलों, कुशल खेलों और अविस्मरणीय क्षणों के लिए तैयार हो जाइए। केबीएल के मुकाबले टीम इवेंट में आयोजित होंगे और दो आयु वर्गों में खेले जाएंगे। इसमें 30 वर्ष से 50 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। तीन दिनों की कॉर्पोरेट बैडमिंटन कोरबा स्पोर्ट्स फॉर ऑल बैडमिंटन चैंपियनशिप एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के डबल बैडमिंटन कोर्ट में 27, 28 व 29 सितंबर को होगी। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना ने सभी कॉरपोरेट्स के खिलाडिय़ों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने आग्रह किया गया है। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, सदस्य अमरजीत सिंह व नितिन गुप्ता उपस्थित रहे।

RO No. 13467/10