कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केेंदई रेंज के सिरमिना सर्किल में इन दिनों 41 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसमें 10 नर, 23 मादा व 8 बच्चे शामिल है। हाथियों के इस दल द्वारा क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाकर फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान है।
हाथियों के इस दल ने बीती रात फिर उत्पात मचाते हुए बगबुड़ी, पाली, दर्रीपारा, दुल्लापुर एवं कुलहरिया में 7 ग्रामीणों की फसल रौंद दी। जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पहले इस दल द्वारा कोरबी सर्किल में डेरा डालकर लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। लेकिन पिछले दो दिनों से दल सिरमिना सर्किल पहुंच गया और वहां भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। रेंज के ही कोरबी सर्किल में अभी भी एक लोनर हाथी अकेले घुम रहा है। लोनर हाथी ने उड़ानबहरा में पहुंचकर ग्रामीणों के बाड़ी व खेतों में लगे मक्का तथा धान फसल को चौपट कर दिया है। इससे चार ग्रामीण प्रभावित हुए है। जिनके फसल उत्पात से मटियामेट हुई है। इधर कोरबा वन मंडल के पसरखेत के बासीन गांव में मौजूद हाथी बीती रात आगे बढक़र कुदमुरा रेंज के लबेद पहुंच गया। जबकि दो दंतैल कलमीटिकरा जंगल में है। हाथियों ने फिलहाल रेंज में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है और जंगल ही जंगल विचरण कर रहे है। फिर भी सावधानी बतौर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है।