
नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर भारी भूस्खलन होने से कफोटा के समीप सुबह 5.00 से हैवना में बंद है। हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर के निर्माणधीन के चलते अक्सर यह सडक़ कहीं ना कहीं बंद होती है। जिला सिरमौर में पिछले एक महीने से हो रही भारी बारिश के चलते प्रतिदिन लोक निर्माण विभाग की दर्जनों सडक़े बंद हो रही है। पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे पर पिछले तीन वर्षों से निर्माण कार्य चल हुआ है। जिसके चलते यह मार्ग अक्सर बंद हो जाता है। वहीं, रविवार तडक़े हैवना में फिर से भारी भूस्खलन हुआ, भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने व भारी मलवा सडक़ पर आ गया। जिसके चलते सुबह से भारी वाहन जाम में फंसे हैं। वहीं, शिमला जिला से सेब व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से सब्जियां मंडियों तक पहुंचने वाले ट्रक और यात्रियों को ले जाने वाली बसें रोड बहाल करने का इंतजार कर रही है।
उधर कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर ने बताया कि हाईवे को बाहल करने के लिए कंपनी को निर्देश दे दिए गए हैं। सडक़ बहाल करने के लिए मशीन भेज दी गई है, जल्द हाईवे बहाल हो जाएगा।
तहसीलदार कमरऊ को मौके पर भेज दिया है।