कोरिया। स्थानीय महाजन स्टेडियम में आयोजित 49 वां अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप प्रतियोगिता का रोमांच दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों से आई हुई टीमें जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं प्रतिदिन हजारों की संख्या में खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं इस प्रतियोगिता में अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं बुधवार के दिन प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी व एम.के.एफ.सी. बक्सर बिहार के मध्य खेला गया मैच प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया व इसके पश्चात स्टेडियम में उपस्थित समस्त खिलाडिय़ों और दर्शकों ने खड़े होकर परंपरा अनुसार राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया हजारों लोगों का एक साथ राष्ट्रगान गाना अपने आप में अद्भुत रहता है खेल प्रारंभ होने के साथ ही बक्सर की टीम ने दबे दबाव बनाए रखा बेहतर कल खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के 40 में मिनट में बक्सर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 फ्लिप में शानदार गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी यह बढ़त मध्यांतर तक कायम रही मध्यांतर के पश्चात फिर से बक्सर ने आक्रामक खेल खेलना प्रारंभ किया सिलीगुड़ी के खिलाड़ी जब भी बाल लेकर आगे बढ़ते बक्सर के विदेशी खिलाड़ी जो कि डिफेंस से खेल रहे हैं के द्वारा सिलीगुड़ी की हर कोशिश को नाकाम करते रहे मध्यांतर के पश्चात जर्सी नंबर 7 फिलिप ने दूसरा मैदानी गोलकर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी और यह बढ़त अंत तक कायम रही और बक्सर की टीम 2-0 से विजई हुई बक्सर की टीम से कैमरून आइवरी पोस्ट और घना के कुल चार विदेशी खिलाड़ी हेलो फिलिप, पे काम और बल्लक जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं । इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि . आशा सेन एसडीओ पुलिस कोरिया के द्वारा बक्सर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 फिलिप को दिया गया इस दौरान प्रमोद पांडे थाना प्रभारी चर्चा ,महेश यादव ,नरेंद्र सिंह ,ज्ञानेंद्र पांडे ,हिमसागर यादव ,हीरा सिंह उपकार्मिक प्रबंधक, मोहम्मद रियाज ,धर्मवीर सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे इस मैच के मुख्य निर्णायक विजय आनंद साइड रेफरी पप्पू कुमार नागेश्वर राव व मैच कमिश्नर अनिल कचेर रहे।