न्यायप्रिय थे स्व. धर्मदत्त पाण्डेय- चंदेल
जांजगीर चांपा। क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक, न्याय पंचायत नैला के पूर्व उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्रथम निर्वाचित सरपंच स्व. पंडित धर्मदत्त पाण्डेय को 61 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस अवसर पर शनिवार 10 अगस्त को प्रतिवर्षानुसार नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, दिव्यांगो को ट्राई सायकिल का वितरण एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी (नैला) में किया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व. धर्मदत्त पाण्डेय को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा नारायण चंदेल ने कहा कि स्व. धर्मदत्त पाण्डेय न्यायप्रिय थे और न्याय के लिए वे कभी गरीब-अमीर, जात-पात में भेदभाव नहीं किए। उन्होंने आगे कहा कि पं. धर्मदत्त पाण्डेय न्याय पंचायत उपाध्यक्ष के होने के साथ-साथ जननेता भी थे आज ग्राम सिवनी गौरव ग्राम कहलाता है यह स्व. धर्मदत्त जी के संस्कारों का ही देन है। उन्होंने कहा दुनिया मे मे कुछ ही लोग होते है जो इतिहास में याद रहते हैं उनमे से से स्व. पाण्डेय एक थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की जनता का लगातार मिल रहा प्यार और सम्मान ही पाण्डेय परिवार का संबल और धरोहर है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्वजों के किए हुए कार्यों को याद रखना हमारी संस्कृति है और समाज में वही याद किया जाता। है जिसने समाज के हित मे अपना तन, मन, धन न्यौछावर किया हो। उन्होंने स्व. धर्मदत्त के जीवन यात्रा को पुस्तक के माध्यम से संकलित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के लि के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल ने कहा कि स्व. धर्मदत्त पाण्डेय की लोकप्रियता को इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने कुल 55 साल का जीवन जिया और आज 61 वर्षों से क्षेत्र के नागरिक लगातार उन्हें याद कर रहे है। उन्होंने स्व. पाण्डेय के किये गये कार्यों को आज भी प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा स्व. धर्मदत्त जी का जीवन संघर्ष भरा रहा और उन्होने हमेशा दीन दुखियों को सहारा दिया साथ ही स्व. धर्मदत्त पाण्डेय को जननेता बताते हुए उनके बताये हुए। रास्ते पर चलने के लिए जनता को आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि छ.ग.मा.शि. मंडल रायपुर के सदस्य चन्द्रकांत तिवारी ने कहा कि आज का दिन स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के साथ साथ उन्होने स्व. पाण्डेय को वर्तमान के राजनीति मे कार्य करने नेवाले युवा पीढ़ी के लिए आदर्श व्यक्तित्व कहा। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, पूर्व सरपंच सनत पाण्डेय, ग्राम बोडसरा सरपंच अरूण राठौर, भाजपा नेता शैलेन्द्र पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के सुपौत्र इंजीनियर रवि पाण्डेय, स्वागत भाषण ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती चाई महारथी चौहान एवं आभार प्रदर्शन ग्राम सचिव रमाकांत पाठक ने किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार ग्राम मेहंदी के बजरंग पटेल एवं ग्राम सिवनी चांपा के अमित कुमार बरेठ को मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल वितरण के साथ पौधारोपण किया गया एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा जिसमे कक्षा 10वीं में छत्तीसगढ़ में सातथों स्थान प्राप्त वंशिका राठौर सहित राजेश हंस, युक्ति पटेल, शालिनी बरेत का प्रोत्साहन राशि सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मण्डी अध्यक्ष कृष्णकुमार पाण्डेय, डॉ. यू सी. शर्मा, डॉ. परस शर्मा, डॉ. अरविन्द द्विवेदी, भरतलाल पाण्डेय, मनहरण लाल पाण्डेय, रमेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, किशोर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, प्रदीप चतुर्वेदी, प्रवीण पाण्डेय, सत्यानारायण शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि महारथी चौहान, ममता राठौर, डॉ. धनेश्वरी जागृति, चन्द्रकांता राठौर, देवेश सिंह, विवेकागोपाल, शंकर सिंघानिया, के. के. शुक्ला, जनपद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा भवानी सूर्या, ग्रामपंचायत बनारी सरपंच बोधराम राजवाड़े, कन्हाईबंद सरपंच श्रीमती एकता रजनीकांत तिवारी, भड़ेसर सरपचं प्रतिनिधि रामकुमार यादव, उपसरपंच राजेश पाण्डेय, बुड़ेना सरपंच राजेश्वर कश्यप, शत्रुहनंदास महंत, परमेश्वर राठौर, शिवकुमार तिवारी, अधि. प्रभाकर तिवारी, अधि. महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सलिम सिद्दकी, गोविन्द साहू, भुनेश्वर साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।