
नईदिल्ली, १3 दिसम्बर । सिवान। सिवान के धनकुबेर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को उनके कई ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला था। इतना ही दिल्ली समेत कई जगहों पर अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली थी।शुक्रवार की सुबह नौ बजे निगरानी की चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर सिवान के ष्ठश्वह्र के घर पहुंचकर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने उनके आवास की गहनता पूर्वक जांच की थी।दरअसल, डीईओ सिवान पर केस नंबर 036/23 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। इसी को लेकर निगरानी विभाग ने छापेमारी की थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही थी कि रेड पडऩे के तुरंत बाद मिथिलेश कुमार छुट्टी पर चले गए थे। अब शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। निगरानी विभाग ने डीईओ मिथिलेश कुमार के 7 बैंक खाते भी सीज कर दिए थे। सिवान में 14 लाख कैश, पटना में फ्लैट और प्लॉट, पटना आवास से दो लाख रुपये कैश भी मिले थे। इतना ही नहीं मिथिलेश कुमार ने अपने रिश्तेदारों के नाम भी कई बेनामी संपत्ति खरीद रखी थी।