
कोरबा। विधानसभा चुनाव को लेकर कई प्रकार से तैयारी की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस ने संदिग्ध हरकतों पर ध्यान देना शुरू किया है। इसके अलावा वाहनों की जांच करने के साथ कई प्रकार की खामियां निकलने पर कार्रवाई का दौर शुरू कर दिया है। कोरबा में सिविल लाइन पुलिस के द्वारा सोमवार को अभियान चला कर वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान 8 वाहनों के चालकों पर 2400 रुपए की पेनल्टी की गई। सहायक उप निरीक्षक मस्तराम कश्यप और स्टाफ ने चेकिंग पॉइंट पर तीन सवारी चलने वाले दो पहिया वाहनों को दबोचा। पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में यातायात नियमों की अनदेखी करने को लेकर भी वाहन चालकों की धर पकड़ करने के साथ उन पर एक्शन लिया जाएगा