
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को पूरे प्रदेश में गौ सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में नगर के कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर विविध आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रात: 9.30 बजे नगर के श्री सिद्ध नहरिया बाबा सरकार के दरबार में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री के सुखमय एवम स्वस्थ्य जीवन की कामना के साथ क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की गईं। उसके उपरांत नैला के श्रीकृष्ण गौशाला में सुबह 10.30 बजे गौमाताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें गुड़, चना खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मुख्यमंत्री के जन्म दिवस को खास बनाने में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी एल्डरमैन हीरा उपाध्याय, राजा सिद्दीकी, भोलू यादव, मयंक थवाईत और उनके साथी जी जान से जुटे रहे । कल दोपहर कल दोपहर 12 बजे कचहरी चौक जांजगीर में विवेक सिसोदिया एवं प्रिया शर्मा तथा एल्डरमैन रफीक सिद्दीकी के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां केक काटकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को खिलाया गया । वहीं डीजे बाजे के साथ नगर में एक रैली निकालकर उत्साह का माहौल बनाया गया । इस जन्मदिन उत्सव में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा पहनकर तथा गेड़ी चढ़कर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में तथा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा इस मौके पर उपस्थित जनों को मिठाई बांटी गई तथा जन्मदिन की उत्साह मे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया गया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता अजीत सिंह राणा, जनपद पंचायत के सदस्य कमलेश सिंह बाबा के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।