रायपुर । सीएम विष्णुदेव साय ने कमला देवी साहू के निधन पर दु:ख जताया है। ट्विटर पर सीएम साय ने लिखा, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। रमन सिंह का ट्वीट – छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी साहू के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें। भूपेश बघेल का ट्वीट – पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी, भाभी कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार दुखद है। इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर समस्त परिवारजनों को आघात सहने की शक्ति दे, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।