छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को विभाग के बंटवारें को लेकर अब इंतजार ख़त्म हो गया है, सीएम साय कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा तय हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बंद लिफाफे में मंत्रियों के विभागों की लिस्ट गवर्नर हाउस भेजी थी। जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव को लोकनिर्माण, नगरीय प्रशासन और पीएचई, विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा एवं जनसंपर्क, वाणिज्यकर, (आबकारी), परिवहन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो

उप मुख्यमंत्री अरुण साव
लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी

बृजमोहन अग्रवाल
स्कूल एवं उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति

रामविचार नेताम
आदिमजाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास

दयालदास बघेल
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

ओपी चौधरी
वित्त, वाणिज्य, आवास एवं पर्यावरण

लखनलाल देवांगन
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम

लक्ष्मी राजवाड़े
महिला एवं बाल विकास विभाग

श्याम बिहारी जायसवाल
स्वास्थ्य विभाग

टंकराम वर्मा
खेलकूद एवं युवा कल्याण