
चांपा । बिजली उपकेंद्र राहौद में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपित युवक को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं मामले का दूसरा आरोपित युवक फरार है। पुलिस के अनुसार कोहका निवासी मनोज कुमार साहू 15 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे अपने ड्यूटी में राहौद बिजली उप केंद्र आया था । काम अधिक होने की वजह से वह रात्रि में ही रुक गया था । रात में जब वह अकेला सोया था तभी राहौद निवासी मुकेश निर्मलकर एवं उसके एक अन्य साथी 16 अक्टूबर की अल सुबह 3.05 बजे गेट का ताला तोड़कर अंदर आए कंट्रोल रूम के दरवाजा को लात मार कर खोल दिया । अंदर घुसकर मनोज से गाली गलौज करने लगे। जब मनोज ने मना किया तो जान से मारने की धमकी देकर मुकेश निर्मलकर हाथ में रखे पत्थर से तथा उसके साथी ने हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किया। मनोज की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 458, 294, 506, 323, 34 कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपित युवक मुकेश निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया । प्रकरण का एक अन्य आरोपित युवक फरार है जिसकी पातासाजी की जा रही है।