कोरबा। एसईसीएल केन्द्रीय कर्मशाला में कार्यरत सीजीएम व दो कर्मियों का रिटायर होने पर उनका सम्मान किया गया। जेसीसी सदस्य दिलीप सिंह,बी.आर. सुमन , राजेश पाण्डेय , एनके साव, राजेन्द्र यादव, दादू लाल राठौर ने घर तक छोड़ा रिटायर कर्मियों ने अपने उद्बोधन ूमें कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे अनुभव प्राप्त किए है। इसका लाभ आने वाले समय मिलेगा।