कोरबा। तुलसीनगर में शुक्रवार की सुबह नहर किनारे मौजूद एक मकान की दीवार एकाएक गिर गई। उसके नीचे दबने से तिरगा मलिक मरणासन्न अवस्था मे पहुच गया। लोगों ने उसे आननफानन में बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है,कि घटना स्थल के पास अगर नाली बनाई गई होती तो यह हादसा नहीं होता।
सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 2 साकेत नगर क्षेत्र में आने वाले तुलसी नगर में यह घटना हुई है। यहां घर की दीवार ढहने से उसके मलबे के नीचे एक वृद्ध दब गया,जिससे उसकी मौत हो गई । बताया गया कि जल संसाधन विभाग की हसदेव लेफ्ट बैंक नहर किनारे मौजूद मकान की दीवार अचानक गिरी,जिससे वृद्ध तिरंगा मलिक को संभलने का मौका ही नहीं मिला वह मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गए,जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है,कि बारिश के प्रभाव से पूरे घर में सीलन फैल गई थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ। लोगों ने यह भी बताया,कि यहां पर बारिश का पानी निकालने के लिए नाली ही नहीं बनाया गया,जिसके कारण हादसा हो गया। कोरबा के और भी स्लम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जल जमाव से खासतौर पर कच्चे मकान के सामने समस्याएं बनी हुई है। अधिक समय तक पानी की उपस्थिति होने से यहां सीलन की समस्या ने मकान को खतरे की स्थिति में डाल दिया है। अपेक्षित सुधार नहीं होने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इस डर ने संबंधित क्षेत्र के लोगों को भयभीत कर रखा है।