
नईदिल्ली, 27 दिसम्बर । राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस बीच, इजरायल ने दिल्ली में अपने लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उस समय हड़कंप मच गया जब खबर आई कि दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के बाहर धमाकी की धमकी मिली है। थोड़ी देर में खबर आई कि शाम करीब 5.10 बजे कम तीव्रता का धमाका हुआ। इजरायल दूतावास के अधिकारियों ने धमाका होने का दावा किया है। मौके से फिलिस्तीन का एक झंडा भी मिला, जिसमें गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का विरोध किया गया और बदला लेने की धमकी दी गई। विस्फोट स्थल के पास लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। अब दिल्ली पुलिस उन्हें पकडऩे के प्रयास जारी हैं।