सीहोर, १3 दिसम्बर ।
सीहोर में शांति नगर निवासी कारोबारी मनोज परमार ने पत्नी नेमा परमार के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ दिन पहले 5 दिसंबर को ही उनके घर पर ईडी की रेड पड़ी थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसमें क्या लिखा गया है। इधर एसडीओपी आकाश अमलकर का कहना है कि घटना का कारण अज्ञात है मामले की जांच की जा रही है। मौके पर थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने पहुंचकर सुसाइड नोट जब्त किया है। इस मामले में दिग्विजय सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ईडी द्वारा कारोबारी को परेशान करने का आरोप लगाया है।