कोरबा। कोरबा के टीपी नगर चौक के पास स्थित सी मार्ट दुकान में रात 7: 50 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल विभाग ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। मामले की जांच जारी है। ज्ञात रहे एक सप्ताह पहले अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम प्रशासन को अवगत कराया था कि दुकानों में व्यापारियों द्वारा अग्रि सुरक्षा नियमों का पालन नही किया जा रहा है।जिससे कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।