डभरा। विकासखंड डभरा के संकुल केन्द्र सुखदा के जनपद प्राथमिक शाला की छात्राओं को 5 सौ मीटर दूर स्थित हैंडपंप से पानी मंगवाया जाता है। इसी पानी का उपयोग पीने व मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए होता है। प्रधान पाठक आरती धीरहे के आदेश पर छात्राएं पानी लाने जातीं है।
छात्राओं से मंगवाया जाता है पानी
जबकि शासन द्वारा विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का संचालन स्व सहायता समूहों के माध्यम से होता है। सफाई के लिए अंशकालीन सफाई कर्मचारी भी पदस्थ हैं मगर उनके बजाय छात्राओं से पानी मंगवाया जाता है। विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ आधा किमी. दूर से पानी लाने जाते हैं। कई पालकों को इस पर आपत्ति भी है मगर वे सीधे प्रधान पाठक से कह नहीं पाते। ऐसे में रोज का काम बन गया है।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डभरा श्याम लाल वारे ने कहा कि आपके माध्यम से जनपद प्राथमिक शाला सुखदा में विद्यार्थियों से पानी मंगाए जाने की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।