कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीकला में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कक्षा नवमीं में पढऩे वाली छात्रा अंजलि सिदार ने किन कारणों से खुद की ईहलीला समाप्त की इस बात का पता नहीं चल सका है। पिता जागेश्वर ने बताया,कि जब वह काम पर गया था तब भतीजे ने फोन पर घटना की जानकारी दी। जिस वक्त उसकी पुत्री ने खुद को फंदे पर लटकाया उस वक्त मां घर पर ही थी और खाना खाकर आराम कर रही थी। पिता को भी समझ नहीं आ रहा है,कि उसकी पुत्री ने आखिरकार यह कदम क्यों उठाया। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।