कोरबा। मुड़ापार निवासी वरिष्ठ नागरिक फिरन लाल निर्मले का बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। वे दैनिक तरूण छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुदर्शन निर्मल के पिता थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। मुड़ापार मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा। विभिन्न समाज के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।