कोरबा। आत्मिक संतुष्टि के लिए कई प्रकार के प्रयोग हो सकते हैं जो दूसरों की जरूरत की पूर्ति का माध्यम बन सकते हैं। रेलवे अधिकारियों और कर्मियों की संस्था हरियर धरती ने एक बार फिर ऐसा काम किया और ग्रामीणों को खुशी दी।
हरियर धरती के द्वारा कोरबा के सुदूर करतला क्षेत्र के कोई एवं पसरखेत गांव में पहुंचकर जरूरतमंद लोंगो को ठंड के लिहाज से सैकड़ों कम्बल और नये-पुराने कपड़े वितरित किए गए। ठंड से जुड़ी समस्या को दूर करने में इनकी भूमिका साबित होगी। लाभान्वितों ने इस प्रयास की सराहना की। समिति के सदस्य ने बताया कि हर साल जरूरतमंदों को वह ग्रामीण क्षेत्र में कपड़ा बांटते हैं। संस्था की ओर से इसके अलावा कई विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जो लोगों के हित में हो। पूर्व एआरएम अवधेश त्रिवेदी के समय हरियर धरती की स्थापना अच्छे उद्देश्य को लेकर की गई थी। सामाजिक सरोकार को इसमें सबसे उपर रखा गया। सीएसएम आनंद गुप्ता ने बताया कि तब से अब तक लगातार अंत्योदय वर्ग को ध्यान में रख हम ऐसे काम कर रहे हैं जिसमें संस्था के सदस्य सक्रिय हैं।